कोढ़ा प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय कोढ़ा में हिंदी विषय की शिक्षिका मनीषा भारती के स्थानांतरण के उपरांत विद्यालय परिसर में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ. स्थानांतरण उनके गृह जिला सहरसा के उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुआ है. पूरा विद्यालय परिवार भावुक हो उठा. छात्राओं और शिक्षकों ने उन्हें पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया. मनीषा भारती की नियुक्ति वर्ष 2024 में बीपीएससी के माध्यम से हिंदी विषय की शिक्षिका के रूप में हुई थी. अल्प अवधि में ही उन्होंने अपनी सादगी, समर्पण और प्रभावशाली शिक्षण शैली से सभी का दिल जीत लिया. समारोह में विद्यालय के सहायक शिक्षक ब्रजमोहन गुरुमैता, पंकज जायसवाल, भारती कुमारी, गुलफ़्सा खातून, अजीत रंजन, पवन झा, कौशल कुमार, अंशुमन सिंह, संजय कुमार, अब्दुल रकीब, अभिषेक राय, अमित कुमार, शमीम अख्तर, कृष्ण कुमार, सुभाष यादव, नवीन चौबे, योगेंद्र चौधरी सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है