अमदाबाद प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय में शनिवार को प्रशिक्षु प्रखंड विकास पदाधिकारी को विदाई समारोह का आयोजन किया गया. बीडीओ दुर्गेश कुमार, अंचलाधिकारी स्नेहा कुमारी, राजस्व पदाधिकारी अनुपम कुमार, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सोनू गुप्ता सहित प्रखंड व अंचल के कर्मी मौजूद रहे. पदाधिकारियों ने बुके देकर प्रशिक्षु प्रखंड विकास पदाधिकारी को सम्मानित किया. प्रखंड व अंचल कर्मियों ने प्रशिक्षु बीडीओ इंद्रदेव कुमार निराला को अंग वस्त्र एवं बुके देकर सम्मानित किया. प्रखंड प्रधान सहायक कौशल कुमार, अंचल प्रधान सहायक श्रीकांत सिंह, पंचायत सचिव राकेश कुमार, राजीव रंजन कुमार, प्रखंड व अंचल के बारिश, राहुल सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है