कोढ़ा सर्वोदय समाज की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में कोढ़ा प्रखंड के दिघरी पंचायत निवासी प्रगतिशील किसान अरुण कुमार भगत को कटिहार गौरव सम्मान से नवाजा गया. यह सम्मान उन्हें कृषि क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान और नवाचारों के लिए प्रदान किया गया. पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने उन्हें एक संविधान की प्रति, एक मेडल व पारंपरिक अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया. उनके फार्म हाउस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वयं आकर सुशीला पोखर का उद्घाटन कर चुके हैं. इससे पहले भी उन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पटना में आयोजित कार्यक्रम में आमंत्रित किया था. जहां कृषि के क्षेत्र में उनके नवाचार और समर्पण की सराहना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है