कोढ़ा कोढ़ा थाना क्षेत्र के महीनाथपुर पेट्रोल पंप के निकट गुरुवार को सड़क हादसे में पिता की मौके पर ही मौत हो गयी. साथ में जा रही बेटी गंभीर रूप से घायल हो गयी. पहचान भवानीपुर थाना क्षेत्र के श्रीपुर निवासी लक्ष्मण साह के रूप में हुई है. लक्ष्मण साह अपनी बेटी रिमझिम कुमारी को बीए पार्ट-2 की परीक्षा दिलाने के लिए बाइक से पूर्णिया जा रहे थे. रास्ते में महीनाथपुर पेट्रोल पंप के पास एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि लक्ष्मण साह की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि उनकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गयी. लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल युवती को इलाज के लिए तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. घटना के बाद स्थानीय नागरिकों में भारी आक्रोश देखा गया. लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द दोषी वाहन चालक की पहचान कर उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाय. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अज्ञात वाहन के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. यह हादसा एक बार फिर यह सवाल खड़ा करता है कि क्षेत्र में तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने वालों पर नियंत्रण कब और कैसे लगेगा. इधर घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है