कटिहार. एनआईसी सभागार में मंगलवार को डीएम मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती एवं आत्मा शासी परिषद की समीक्षात्मक बैठक हुई. जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक में जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने सम्बंधित विभागों के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जितने भी प्रतिष्ठान हैं. वहां पर फ्लैक्स बैनर पर मूल्य तालिका एवं भंडार में उपलब्ध मात्रा स्पष्ट रूप से प्रदर्शित होना चाहिए. साथ ही सभी उर्वरक प्रतिष्ठानों की निगरानी के लिए किसान किसान सलाहकार एवं कृषि समन्वयकों को टैग करने का निर्देश दिया. साथ ही खाद की कालाबाजारी करने वाले विरुद्ध सख्त दिखे. कालाबाजारी करनेवालों पर तत्कालन एफआईआर दर्ज करायें. प्राकृतिक खेती के लिए मास्टर ट्रेनर एवं बायो रिसोर्स इनपुट सेंटर के चयन के लिए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया. आत्मा के शासी परिषद की बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जिला स्तरीय सम्बंधित पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि अपने से सम्बंद्ध किसानों की सूची परियोजना निदेशक को उपलब्ध करायें. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अनुश्रवण समिति की बैठक जितने भी लम्बित हैं का फीड उपलब्ध कराने की बात कही. फार्मर रजिस्ट्री के अंतर्गत हल्का कर्मचारी पर पेंडिंग आवेदनों को निष्पादित करने को आवश्यक निर्देश दिया. जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि जिले में खाद की किल्लत नहीं है. यूरिया 5523.005 मैट्रिक टन, डीएपी 2971.775 मैट्रिक टन, एनपीकेएस 7893.205 मैट्रिक टन उर्वरक उपलब्ध है. इस मौके पर जिला मत्स्य पदाधिकारी सनत कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, डीडीएम नाबार्ड, एलडीएम, उप परियोजना निदेशक एसके झा, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी प्रियरंजन कुमार,प्रगतिशील कृषक रविशंकर श्रवणे समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है