कुरसेला कोसी सड़क पुल पर शुक्रवार देर रात ट्रक से ऑटो में टक्कर लगने से पांच घायल हो गये. घायलों को उपचार के लिए पीएचसी कुरसेला पहुंचाया गया. दुर्घटना के घायलों में सुजीत कुमार (23) पिता विनोद मंडल, शिवम् कुमार (10) पिता मंटू मंडल, आशुतोष कुमार (17) पिता फुलों मंडल, मोहन कुमार (19) पिता दीप नारायण मंडल, सोनू कुमार (17) पिता चंदन मंडल थाना क्षेत्र के कुरसेला बस्ती निवासी शामिल हैं. इनमें दो घायलों को विशेष चिकित्सा के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है. दुर्घटना के पांचों घायलों में ऑटो सवार शामिल हैं. ऑटो नवगछिया से कुरसेला की तरफ आ रही थी. जबकि ट्रक विपरीत दिशा से आ रहा था. दोनों वाहनों के टक्कर में संयोगवश एक बड़ा हादसा होने से टल गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है