डंडखोरा स्थानीय थाना क्षेत्र में मिट्टी की अवैध कटाई लगातार हो रही है. खासकर रात में मिट्टी की कटाई की जाती है. खनन अधिकारी व राजस्व विभाग से जुड़े अधिकारियों को अवैध रूप हो रही मिट्टी कटाई की शिकायत मिलती रही है. इस बीच बड़ी कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर डंडखोरा पुलिस ने रात्रि में प्रखंड अंतर्गत द्बाशय पंचायत के क्षेत्र से अवैध रूप से मिट्टी कटाई कर अन्यत्र जगह एवं ईंट भट्ठा ले जाने से क्रम में पांच ट्रैक्टर को डंडखोरा पुलिस में जब्त कर संबंधित पदाधिकारी को सूचित कर दिया है. थाना अध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना दिया गया कि रात्रि में अवैध रूप से मिट्टी कटाई की जा रही है. जिसमें अंधेरा का फायदा उठाते हुए ड्राइवर ट्रैक्टर छोर फरार हो गया है. खनन पदाधिकारी द्वारा प्रत्येक ट्रैक्टर का एक लाख 1869 फाइन किया गया है. कुल राशि 509345 फाइन किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है