कुरसेला पीएचसी कुरसेला में शुक्रवार को पांच महिलाओं का बंध्याकरण किया गया. बंध्याकरण के पूर्व महिलाओं का स्वास्थ्य जांच किया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमर लाल ने बताया कि परिवार नियोजन के लगने वाले शिविर में पांच महिलाओं ने बंध्याकरण के लिए निबंधन कराया था. विधिवत प्रक्रिया के बाद डॉ पंकज कुमार सिंह ने पांच महिलाओं का सफल बंध्याकरण किया. उन्होंने बताया कि ऑपरेशन कराने वाली महिलाओं को दवाई सहित सरकार के प्रदत सुविधाओं का लाभ दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है