– हजारों लोगों का आवागमन हुआ ठप, निचले इलाके में फैल रहा बाए1 का पानी अमदाबाद प्रखंड से होकर बहने वाली गंगा एवं महानंदा नदी के जलस्तर में वृद्धि हो रही है. प्रखंड के निचले इलाके में बाढ़ का पानी फैलने लगा है. गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से चौकिया पहाड़पुर व दुर्गापुर व भवानीपुर खट्टी पंचायत को जोड़ने वाली मुख्य सड़कों पर बाढ़ का पानी फैल गया है. इस होकर आना-जाना अवरुद्ध हो गया है. अमदाबाद प्रखंड में प्रत्येक वर्ष गंगा एवं महानंदा नदी से कमोवेश बाढ़ आता है. सैकड़ों एकड़ में लगे भदई फसल मकई, पटसन इत्यादि डूब जाता है. दर्जनों गांव तक आने जाने वाली सड़कों पर बाढ़ का पानी फैलने से सड़क संपर्क भी भंग हो जाता है. वर्तमान समय में गंगा नदी के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है. बबला बन्ना, गुज्जी महानंदा टोला, दुर्गापुर पंचायत के मोहन कुप्पी, भवानीपुर खट्टी पंचायत के पंचायत सरकार भवन को जोड़ने वाली मुख्य सड़क इत्यादि पर बाढ़ का पानी फैल गया है. लोगों का आना-जाना बंद हो गया है. प्रखंड के निचले इलाकों में बाढ़ का पानी फैलने के साथ ही पटसन फसल की कटाई शुरू हो गयी है. किसानों को बाढ़ का भय सताने लगा है. गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि होने के साथ-साथ मेघु टोला गांव के समीप थोड़ा बहुत कटाव हो रहा है. लोगों को विस्थापित होने का भय सता रहा है. इस संदर्भ में बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल कटिहार कनीय अभियंता विश्व वल्लभ कुमार ने बताया कि मैं पिछले 30 घंटे के अंदर गंगा नदी के जलस्तर में 49 सेंटीमीटर वृद्धि दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है