अमदाबाद प्रखंड में गंगा व महानंदा नदी के जलस्तर में हल्की कमी आयी है. हालांकि प्रखंड के निचले इलाके में बाढ़ का पानी फैल चुका है. निचले इलाकों में बाढ़ का पानी फैलने से पटसन की फसल व मक्के की फसल में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. जिस वजह से किसान चिंतित है. हालांकि पटसन फसल की कटाई किसान कर रहे हैं. जबकि मकई की फसल में बाढ़ का पानी प्रवेश करते ही बर्बाद होने लगा है. गंगा नदी में दो सेंटीमीटर एवं महानंदा नदी में 7 सेंटीमीटर जलस्तर की कमी दर्ज की गई है. गंगा नदी के जलस्तर में गिरावट होने के बावजूद भी लोगों की परेशानी काम नहीं हुई है. पार दियारा पंचायत के कीर्ति टोला, झब्बू टोला, युसूफ टोला एवं घेरा गांव सहित कई गांव के लोगों का सड़क संपर्क भंग हो गया है. लोगों के समक्ष नाव से ही आवागमन करने का एकमात्र साधन रह गया है. उक्त गांव के लोग रोजमर्रा की वस्तुओं की खरीदारी करने के लिए प्रतिदिन छोटी नाव पर सवार होकर प्रखंड मुख्यालय सह नगर पंचायत के मुख्य बाजार अमदाबाद के लिए छोटा रघुनाथपुर आते हैं. हाट बाजार करने के बाद पुनः छोटा रघुनाथपुर से नाव पड़कर अपने गंतव्य स्थानों तक जाने के लिए विवश है. उपरोक्त गांव के लोग करीब तीन माह तक बाढ़ का दंश झेलते हैं. प्रत्येक वर्ष प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में कमोबेश बाढ़ का आगमन होती है. यहां के लोगों का बाढ़ का दंश झेलना नीयति बन गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है