कटिहार पूर्व उप मुख्यमंत्री सह विधायक तारकिशोर प्रसाद ने राष्ट्रीय उच्च पथ के सहायक अभियंता, कनीय अभियंता तथा अपने सहयोगियों के साथ राष्ट्रीय उच्च पथ- 131 ए में गौशाला के निकट निर्माणाधीन रेल ओवर ब्रिज के सर्विस पथ का कालीकरण प्रारंभ होने पर अवलोकन किया. उन्होंने सर्विस पथ में किए जा रहे कालीकरण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया. अभियंता प्रमुख सुनील कुमार से भी दूरभाष पर बात कर शीघ्र ही सर्विस पथ का कालीकरण कार्य पूर्ण करने को कहा. इस अवसर पर सहायक अभियंता स्वीटी कुमारी, कनीय अभियंता विनोद कुमार, भाजपा नेता प्रमोद महतो, देवव्रत गुप्ता, जय जय राम पांडेय, सत्यम समदर्शी, कई स्थानीय नागरिक उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि जब तक सर्विस पथ का कालीकरण पूर्ण नहीं हो जाता. तब तक निर्माणाधीन पथ पर धूल के उड़ने से बचाव के लिए पानी का छिड़काव जारी रखें. ज्ञात हो कि सर्विस रोड का कालीकरण नहीं होने से इस क्षेत्र के नागरिकों को आवागमन में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है