– आक्रोशित लोगों ने एनएच -31 को जाम कर जताया जमकर विरोध कोढ़ा कोढ़ा थाना क्षेत्र के एनएच-31 पर गोंडवारा चौक के पास गुरुवार की शाम सड़क हादसे में बाइस वार पूर्व सैनिक को स्टेट बस ने कुचल दिया. इससे उनकी दर्दनाक मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. मृतक की पहचान नवाबगंज, थाना कुरसेला निवासी नागेंद्र प्रसाद मंडल के रूप में हुई. वे भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हो चुक थे. नागेंद्र प्रसाद मंडल बाइक से अपने काम से जा रहे थे. तभी एनएच-31 पर तेज रफ्तार से आ रही एक स्टेट बस ने उन्हें कुचल दिया. इसके बाद भी बस चालक ने बस की रफ्तार कम नहीं की बल्कि उन्हें घसीटते हुए करीब आधा किलोमीटर तक ले गया. जिससे मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गयी. हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर जुट गये और बस को घेर लिया. गुस्साये ग्रामीणों ने बस के शीशे तोड़ दिए और शव को सड़क पर रखकर एनएच-31 को पूरी तरह जाम कर दिया. देखते ही देखते दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारे लग गयी. यातायात पूरी तरह बाधित हो गया. घटना की सूचना पर कोढ़ा थानाध्यक्ष सुजीत कुमार पुहंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया और जाम हटाया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है. संबंधित बस को जब्त कर लिया गया है. आक्रोशित लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर किया जाय. स्पीड ब्रेकर लगाये जायें. स्टेट बसों पर विशेष निगरानी रखी जाय. ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोहराई न जाये. फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और फरार बस चालक की तलाश में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है