– 2014-17 के तीन छात्र एनटीपीसी के लिए हुए सफल कटिहार राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज कटिहार के छात्रों ने बीएआरसी में ट्रेनी पद पर कब्जा जमा व तीन छात्रों का एनटीपीसी के लिए चयन होने के बाद एक बार फिर से संस्थान का नाम रोशन किया है. कॉलेज के मनोज कुमार ने जानकारी दी कि संस्थान के पूर्व छात्र नवीन कुमार बैच 2017-20 का चयन प्रतिष्ठित बीएआरसी भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र में स्टाइपेंडरी ट्रेनी पद के लिए हुआ है. अमित कुमार, दिलीप कुमार और चंदन कुमार तीनों बैच 2014-17 का चयन एनटीपीसी नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन में जूनियर फोरमैन पद पर हुआ है, प्राचार्य डॉ. रवि कुमार ने बताया कि छात्रों की कड़ी मेहनत, समर्पण और अनुशासन का ही परिणाम है कि इस कॉलेज के छात्र देश की प्रतिष्ठित संस्था बीएआरसी और एनटीपीसी में चयनित हो रहे हैं. यह कॉलेज की शिक्षा की गुणवत्ता और शिक्षकगणों की मेहनत को दर्शाता है. कहा कि इस प्रकार के चयन संस्थान के लिए गर्व की बात है और यह आने वाले छात्रों के लिए प्रेरणादायी साबित होगा. संस्थान के समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी इस सफलता से उत्साहित और गौरवान्वित हैं. यह उपलब्धि न केवल छात्रों के उज्ज्वल भविष्य को दर्शाता है. बल्कि गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कटिहार की शिक्षा प्रणाली और अनुशासन को भी प्रमाणित करती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है