सादे समारोह में मनाया गया डीएस कॉलेज का 72वां स्थापना दिवस – डीएस कॉलेज के इतिहास भूगोल पर नहीं हुई चर्चा, छात्र के साथ छात्र संगठन नाराज कटिहार डीएस कॉलेज का 72वां स्थापना दिवस शुक्रवार को एक सादे समारोह पूर्वक मनाया गया. कभी वृहत स्तर पर स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित कर कॉलेज के इतिहास व भूगोल से छात्र छात्राओं समेत शहर वासियों को अवगत कराया जाता था. इस वर्ष कॉलेज स्थापना दिवस महज दो किलो घी के लड्डू व करीब चौदह कप चाय पर सिमट जाने से छात्र-छात्राएं व छात्र संगठनों के बीच नाराजगी छायी रही. अभाविप के प्रदेश सह मंत्री विनय कुमार सिंह, रवि सिंह, रोहन कुमार समेत अन्य ने बताया कि कॉलेज स्थापना दिवस प्रभारी प्राचार्य के वित्तीय पावर सीज रहने और नये प्राचार्य के नहीं आने की वजह से कोई धूमधाम नहीं किया गया. स्थापना दिवस के नाम पर कोरम पूरा किया गया है. समारोह आयोजित कर छात्र- छात्राओं को कॉलेज के प्राध्यापकों से लेकर कॉलेज के इतिहास व भूगोल से अवगत कराया जाता है. इससे नये- नये नामांकित छात्रों को संबोधित विभागाध्यक्ष से लेकर प्राचार्य तक को पहचान होती थी. कईयों ने बताया कि कॉलेज के दो दाता सदस्यों के परिजनों में अशोक कुमार साह व लड्डू कुमार सिंह को आमंत्रित किया गया था. सेवानिवृत शिक्षक व कर्मचारियों को नहीं याद करने से उनलोगों में भारी नारजगी देखी गयी. समारोह की शुरूआत दाता दर्शन शाह के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया गया. साढ़े ग्यारह बजते-बजते सभी के बीच लड्डू का वितरण कर चाय पिलाकर विदाई कर दी गयी. मौके पर कॉलेज के प्रभारी प्राध्यापक शैलेन्द्र उपाध्याय, डॉ मदन कुमार झा, डॉ स्वामी नंदन, डॉ पंकज कुमार, डाॅ स्वामी नंदन, बीएड के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने दर्शन शाह के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है