25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमौर की बीपीआरओ के घर चारों ने लाखों के जेवरात व नगदी पर किया हाथ साफ

थाना क्षेत्र के दक्षिणी सिमरिया पंचायत के नक्कीपुर वार्ड संख्या चार निवासी राजेंद्र साह के घर सोमवार की रात चोरी की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी.

कोढ़ा. थाना क्षेत्र के दक्षिणी सिमरिया पंचायत के नक्कीपुर वार्ड संख्या चार निवासी राजेंद्र साह के घर सोमवार की रात चोरी की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. उनकी पुत्री सुमन लता पंचायती राज विभाग में बीपीआरओ के पद पर अमौर प्रखंड, पूर्णिया जिला में कार्यरत है. चोरों ने सुनियोजित तरीके से गैस कटर का उपयोग कर घर का मुख्य गेट, सभी कमरों के दरवाजे और अलमीरा के लॉकर तोड़ लाखों के जेवरात, नगद राशि व एक लैपटॉप लेकर फरार हो गया. घटना के समय घर पर राजेंद्र साह अपने घर पर मौजूद नहीं थे. वह अपने बेटी के सरकारी आवास पूर्णिया मैं ठहरे हुए थे. इसी का फायदा उठाकर चोरों ने इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया. घटना की जानकारी सुबह उस समय हुई जब ग्रामीणों ने देखा कि घर के ताले टूटे हुए हैं. अंदर का सामान बिखरा पड़ा है. आनन-फानन में राजेंद्र साह को सूचना दी गयी. तुरंत अपनी पुत्री बीपीआरओ के साथ गांव पहुंचे. घर की हालत देखकर उनके होश उड़ गये. घर के सभी दरवाजों के लॉक टूटे हुए थे. अलमीरा से सारे गहने और पैसे गायब थे. बीपीआरओ ने बताया कि एक साल पूर्व उनकी शादी हुई थी. ससुराल से मिले सभी गहने उन्होंने अपने मायके में ही रखे थे. इसके अलावा उनके भाई, भाभी और पिताजी के अलावा मेरी मां के भी गहने भी घर में मौजूद थे. जिन्हें चोरों ने पूरी तरह साफ कर दिया. राजेंद्र साह ने बताया कि चोरों ने लगभग एक लाख रुपये नकद, कीमती गहने और एक लैपटॉप भी चुरा लिया है.

घटना की जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही कोलासी ओपी प्रभारी मुकेश कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की. इसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2 रंजन कुमार सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है. डॉग स्क्वॉड, सीसीटीवी फुटेज और फॉरेंसिक टीम की सहायता से जल्द ही चोरों की पहचान कर ली जायेगी. पीड़ित पक्ष से लिखित आवेदन प्राप्त होते ही आगे की कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी.

विधायक ने पीड़ित से की मुलाकात

घटना की जानकारी मिलते ही कोढ़ा विधायक कविता पासवान भी मौके पर पहुंचीं और पीड़ित परिवार से मुलाकात की. उन्होंने बताया कि यह एक गंभीर मामला है. उन्होंने डीएसपी रंजन कुमार सिंह से पूरी जानकारी ली है. विधायक ने भरोसा दिलाया कि अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. इस घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. लोग अपने घरों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel