अमदाबाद प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पहाड़पुर के चार सहायक शिक्षकों को प्रधान शिक्षक के रूप में अन्य विद्यालयों में स्थानांतरण होने पर समारोह पूर्वक विदाई दी गयी. उमवि पहाड़पुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक वसीम रजा ने बताया कि भीम कुमार, उज्जयंत कुमार गुप्ता, सतीश चंद्र ठाकुर एवं प्रीति कुमारी प्रधान शिक्षक के रूप में चयनित हुए हैं. एक शिक्षक व एक शिक्षिका अपने स्थानांतरित विद्यालय में योगदान ले चुके हैं. भीम कुमार ने वर्ष 2005 में उमवि पहाड़पुर में सहायक शिक्षक के रूप में अपना योगदान दिया था. वर्तमान समय में प्रधान शिक्षक के रूप में प्राथमिक विद्यालय केवाला में उनका स्थानांतरण हो गया है. उज्जयंत कुमार गुप्ता वर्ष 2015 में उत्क्रमित मध्य विद्यालय पहाड़पुर में पदस्थापित हुए थे. प्रधानध्यापक के रूप में नया प्राथमिक विद्यालय कलभित्ति बारसोई में स्थानांतरण हो गया है. विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राओं ने अंग वस्त्र, बुके, डायरी, कलम इत्यादि उपहार देकर उन्हें सम्मानपूर्वक विदाई दी. सहायक शिक्षक उदय शंकर मिश्रा, ब्रजेश कुमार, वाहिद नवाज, सहाबुल इस्लाम, सुनीता, शिवानी, किशन कुमार, शिवानी गुप्ता, पंकज यादव, जीनत परवीन, किशोर कुमार, ममता गुप्ता एवं छात्र-छात्रा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है