कटिहार हेल्दी स्किन, हेल्दी बॉडी, हेल्दी नेशन की अवधारणा के साथ रविवार को वर्ल्ड स्किन हेल्थ डे अवसर पर चर्म, गुप्त एवं कुष्ठ रोग विशेषज्ञ डॉ दिनेश कुमार ने नेतृत्व में निशुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया. कैंप में डॉ दिनेश कुमार, डॉ पीसी दास एवं डॉ पीयूष कुमार ने स्वास्थ्य जांच किया. यह आयोजन इंडियन डर्मेटोलॉजिस्ट 2025 के तत्वावधान में किया गया. चिकित्सक डॉ दिनेश कुमार ने कहा कि कटिहार में ह्यूमिडिटी की अधिकता के कारण चर्म रोगियों की संख्या ज्यादा है. उमस भरी गर्मी की अधिकता से भी चर्म रोग ज्यादा है. उन्होंने चर्म रोग से बचाव के लिए सूती वस्त्र परिधान की अनिवार्यता पर बल दिया. उन्होंने कहा कि हल्का कपड़ा पहनना, साफ-सुथरा रहना, गंदा पानी से बचाव आदि से चर्म रोग से बचा जा सकता है. उन्होंने स्कीन रोगियों से बचने के लए जागरूकता पर बल दिया. इस कैंप में फंगस दिनाई, खुजली रोगियों की संख्या अधिक रही. इसके अलावा एग्जिमा, सफेद दाग, छाईं, सिरोसिस, एलर्जी रोगियों भी जांच की गयी और मुफ्त में दवा भी दी गयी. इस अवसर राणा, शादाब, राजीव कुमार, मुजाहिद ने उपस्थित रोगियों को निशुल्क दवा में सहयोग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है