अमदाबाद प्रखंड क्षेत्र में गंगा व महानंदा नदी के जलस्तर में वृद्धि जारी है. इससे प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में बाढ़ का पानी धीरे-धीरे फैलना शुरू हो गया है. स्थानीय किसानों में बाढ़ का भय बना हुआ है. पटसन किसान अपना पटसन की कटाई कराने में जुट गये हैं. शनिवार को पिछले 24 घंटा में 28 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी गंगा नदी में दर्ज की गई है. गंगा व महानंदा नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से प्रखंड क्षेत्र के लोग सहमे हुए हैं. प्रखंड में प्रत्येक वर्ष कामों वेस बाढ़ आती है. निचले इलाकों में बाढ़ का पानी फंसने से करीब तीन माह तक लोग यहां बाढ़ का दंश झेलते हैं. हालांकि गांव घर के अंदर पानी प्रवेश कर जाने के बाद करीब एक माह तक बाढ़ का पानी फंसा हुआ रहते है. यहां के लोग बाढ़ से भयभीत हैं. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल कटिहार कनीय अभियंता विश्व वल्लभ कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को गंगा नदी के जलस्तर में 28 सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है