कटिहार शहर जे सूर-तुलसी इंटर महाविद्यालय के परिसर में डिग्री कॉलेज खोलने पर विचार करने के लिए 13 जुलाई को आमसभा का आयोजन किया जायेगा. कॉलेज के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कटिहार नगर में तीन-तीन अंगीभूत महाविद्यालय अवस्थित है. पर वे सभी इंटर पास छात्रों का नामांकन नहीं ले पाते है. कहा कि इससे बड़ी संख्या में छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वंचित रह जाते है. यह क्षेत्र निर्धन, पिछड़ा, दलित आदिवासी एवं पसमांदा अल्पसंख्यक बहुल है. इनके उत्थान के लिए उच्च शिक्षा की व्यवस्था बहुत जरूरी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है