– नशे के कारण मौत होने की जताई जा रही है आशंका कटिहार कटिहार जीआरपी ने सोमवार को कटिहार प्लेटफार्म के दक्षिणी छोर रेलवे फ्लाईओवर ब्रिज के नीचे से अज्ञात पुरुष का लावारिस शव बरामद किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार कटिहार जीआरपी थाना पुलिस ने रेलवे प्लेटफार्म के दक्षिणी छोर पर कुछ लोगों की भीड़ देखी. जब रेल थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो एक अज्ञात पुरुष मृत अवस्था में पड़ा हुआ था. वह काफी कमजोर और बीमार ग्रस्त दिख रहा था. जीआरपी ने शव का शिनाख्त का प्रयास किया. लेकिन असफलता हाथ लगी. तत्पश्चात रेल थाना पुलिस ने शव का मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इस संदर्भ में रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो पायी. पूछताछ में यह बात सामने आई कि वह काफी समय से इसी क्षेत्र में रहता था. रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर कचरा चुनने का काम करता था. उसके पैकेट में तलाशी के दौरान मादक पदार्थ मिला. सुलेशन व स्मैक का नशे का आदि था. जिस कारण वह काफी कमजोर व बीमार ग्रस्त था और उसकी मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है