28.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आधी आबादी को पूरा हक़ मिलना संवैधानिक दायित्व, अम्रपाली

आधी आबादी को पूरा हक़ मिलना संवैधानिक दायित्व, अम्रपाली

– कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र आश्रम में महिला कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित कटिहार कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र आश्रम में शुक्रवार को महिला कांग्रेस की शक्ति बैठक महिला कांग्रेस की कटिहार अध्यक्ष अंजुमन कौसर उर्फ आम्रपाली यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में शक्ति अभियान की प्रदेश कोऑर्डिनेटर रिचा कुमारी कटिहार कांग्रेस अध्यक्ष सुनील कुमार यादव भी मौजूद रहे. बैठक में माई बहिन मान योजना से अधिक से अधिक महिलाओं को जोड़ने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया गया. जिलाध्यक्ष ने कहा, माई बहिन मान योजना से अधिक से अधिक महिलाओं को जोड़ना ही महिला कांग्रेस का लक्ष्य है. ताकि महिला आत्मनिर्भर बन सके और मजबूत बन सके. महिला कांग्रेस पूरी मजबूती से इस भ्रष्ट सरकार को घेरेगी. महिलाओं को कांग्रेस पार्टी न्याय दिलाने का काम करेगी. कटिहार कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने कहा कि माई बहिन मान योजना महिलाओं के लिए लाभकारी योजना हैं. डबल इंजन की सरकार ने महिलाओं को ठगा हैं. कांग्रेस पार्टी जुमला बोलकर वोट बैंक की राजनीति नहीं करती हैं. बल्कि आधी आबादी को मिले पूरा हक के लिए सम्मान और संघर्ष की लड़ाई लड़ती है. प्रदेश को ऑर्डिनेटर रिचा ने कहा कि महागठबंधन की सरकार आयेगी तो हर क्षेत्र में काम करने वाली महिलाओं के मानदेय को बढ़ाने का काम किया जायेगा. महिलाओं को आगे बढ़ाया जायेगा. मौके पर भारती देवी, सुल्ताना प्रवीण, पप्पू खान, अवधेश मंडल, सुबोध यादव, सागर श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में महिला कांग्रेस की नेत्री मौजूद रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel