22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गौरवान्वित पल: राज्य के पहले नवस्थापित स्पोटर्स विवि के कोच बने डीएस कॉलेज बीएड के हर्षवर्द्धन

गौरवान्वित पल: राज्य के पहले नवस्थापित स्पोटर्स विवि के कोच बने डीएस कॉलेज बीएड के हर्षवर्द्धन

– खेल पदाधिकारी से लेकर शिक्षाविदों में हर्ष का माहौल कटिहार डीएस कॉलेज बीएड के शारीरिक शिक्षक हर्षवर्द्धन कुमार का बिहार के पहले नवस्थापित स्पोर्टस विवि राजगीर में गेस्ट कोच के पद पर चयन हुआ है. इससे डीएस कॉलेज के बीएड विभाग के शिक्षक व कर्मचारियों में हर्ष का माहौल है. राज्य में नवस्थापित स्पोर्टस विवि राजगीर में गेस्ट कोच के पद पर चयन होने से जिलावासियों के लिए गर्व का क्षण है. इसको लेकर उन्हें बधाई देने वालों के लिए तांता लगा हुआ है. नवस्थापित स्पोर्टस विवि राजगीर में गेस्ट कोच के चयन के बाद हर्षवर्द्धन ने बताया कि 18 जुलाई को गेस्ट कोच के लिए बिहार स्पोर्टस विवि राजगीर के लिए पत्र जारी किया गया है. वे 16 जुलाई 2025 को इंटरव्यू के लिए राजगीर गये थे. जहां से उनका चयन किया गया. ग्यारह माह के लिए उन्हें 50 हजार रूपये पर माह भुगतान इस मद में होना है. बधाई देने वालाें विवि के पूर्व खेल पदाधिकारी अमीरूल हसन खांन, डीएस कॉलेज के निर्वतमान प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिंह, बीएड के एचओडी डॉ अजिजुल इस्लाम, डॉ प्रमोद प्रवीण, डीएस कॉलेज के डॉ अनवर हुसैन, डॉ शीला कुमारी, डॉ गीतिका, डॉ शीखा श्रेष्ठ, डॉ विपाशा राहा मदन झा, डॉ विलास कुमार झा, डॉ प्रेरणा मध्यांन, डॉ आशुतोष कुमार सिंह, प्रशांत कुमार, अनिल कुमार, शंभू कुमार यादव, मृणाल चक्रवर्ती, अम्मार अशरफ, बिट्टू कुमार रवि समेत अन्य शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel