22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चैती नवरात्र पर किया गया हवन पूजन

अमदाबाद प्रखंड में रामनवमी का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. साथ ही चैती नवरात्र को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा गया.

अमदाबाद. अमदाबाद प्रखंड में रामनवमी का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. साथ ही चैती नवरात्र को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा गया. चैती नवरात्र को लेकर रामनवमी को हवन व यज्ञ किया गया. विभिन्न घरों में लोगों ने पूजा पाठ कर बजरंगबली का ध्वज भी फहराया. गोपालपुर बजरंग बली मंदिर, बड़ा रघुनाथपुर बजरंगबली मंदिर, बजरंगी टोला बजरंगबली मंदिर, चामा बजरंगबली मंदिर, दुर्गापुर बजरंगबली मंदिर सहित विभिन्न बजरंगबली कृ मंदिरों में श्रद्धालुओं द्वारा धूमधाम से पूजा-अर्चना की गयी. छोटा रघुनाथपुर चैती दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. सार्वजनिक चैती दुर्गा मंदिर छोटा रघुनाथपुर में हवन में मुख्य पार्षद बबलू मंडल एवं स्थानीय संतोष कुमार पासवान, सुरेश तांती सहित अन्य लोग शामिल थे.

फलका में माता के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

फलका. फलका बाजार स्थित ठाकुबाड़ी दुर्गा मंदिर में मां दुर्गा की पट खुलते ही माता के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा. चारों तरफ भक्ति की बयार संख के गूंज जय श्री राम के नारे से परिक्षेत्र गुंजयमान हो गया. बच्चे युवा महिलाएं अहले सुबह से ही मां दुर्गा के दरबार में माथा टेक कर आशीर्वाद मांगी. जगह जगह अष्टयाम का आयोजन किया गया है. श्रद्धालु अष्टयाम को देखने काफी तायदाद में पहुंच रहे है. ठाकुरबाड़ी मंदिर एवं फलका बाजार से पश्चिम मोर बाहियार, समीप महंत बाबा स्थान समीप पीपल पेड़ पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर ध्वजारोहण किया. साथ ही फलका बाजार स्थित नाथ बाबा के मंदिर में भी ध्वजारोहण के साथ-साथ अष्टयाम का भी आयोजन किया. मेला अध्यक्ष मुन्ना साह, राहुल कुमार चौधरी, साजन साहू, चंदन साह, सावन गुप्ता, मोनू चौधरी, आशीष चौधरी, टुनटुन गुप्ता सहित सभी युवाओं का अहम भूमिका रही.

1100 कन्याओं ने निसुंदरा घाट से जल भरकर निकाली कलश यात्रा

फलका. राम नवमी के अवसर पर फलका प्रखंड के गिरयमा चौक स्थित बजरंगबली मंदिर में श्रद्धा और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला. इस विशेष अवसर पर 1100 कन्याओं ने पारंपरिक रूप से सिर पर कलश लेकर कलश यात्रा निकाली. यह कलश यात्रा निसुंदरा घाट से प्रारंभ होकर गिरयमा बस्ती होते हुए बजरंगबली मंदिर तक पहुंची. जैसे ही कन्याएं मंदिर पहुंचीं. वहां विधिवत रूप से बजरंगबली का जलाभिषेक किया गया. मंदिर परिसर में राम नवमी के उपलक्ष्य में भजन-कीर्तन, हवन और प्रसाद वितरण जैसे धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया. थाना अध्यक्ष मुन्ना पटेल, मुखिया प्रतिनिधि, संजय झा, अमित गुप्ता जिला परिषद प्रतिनिधि मनोज मंडल, समिति सदस्य मनोज मंडल, पिंटू यादव सहित ग्रामीणों का भी भरपूर सहयोग मिला.

रामायण पाठ व महाविष्णु यज्ञ को लेकर निकाली कलश शोभायात्रा

अमदाबाद. प्रखंड के चौकिया पहाड़पुर पंचायत अंतर्गत वार्ड सदस्य 10 गदाई दियारा दाताराम टोला में रामनवमी के शुभ अवसर पर रामायण पाठ एवं महाविष्णु यज्ञ को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा निकल गयी. आयोजित कलश शोभायात्रा में 251 कन्याओं ने में भाग लिया. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए बाल ब्रह्मचारी बाबा सिकंदर दास जी महाराज ने बताया कि रामनवमी के शुभ अवसर पर रामायण पाठ एवं महा विष्णु यज्ञ का आयोजन हो रहा है. महा विष्णु यज्ञ एवं रामायण पाठ को सफल बनाने में मखड़ू दास, बबन सिंह, चंदन सिंह नंदलाल सिंह, अमरनाथ सिंह, बाली सिंह, शिवा सिंह, नंदकिशोर सिंह, वासुदेव सिंह, हरी सिंह, उत्तमचंद सिंह सहित अन्य लोग जुटे थे.

बड़ी दुर्गा स्थान में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

कटिहार. चैत्र नवरात्र के आखिरी दिन सिद्धिदात्री की रविवार को पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गयी. सुबह पूजा अर्चना के बाद श्रद्धालु नौ कन्याओं को भोजन भी कराया. उनका आशीर्वाद प्राप्त किया. मां के नौ स्वरूप की पूजा अर्चना कर शहर के बड़ी दुर्गा मंदिर में सुबह महा आरती का आयोजन हुआ. जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मां की नौ स्वरूप सिद्धिदात्री की महाआरती की. पूजा के उपरांत मंदिर परिसर में 9 कन्या को भोजन कराकर पूरी विधि के साथ पूजा-अर्चना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel