प्राणपुर थाना क्षेत्र के धवोल गांव में पिछले दिनों मारपीट को लेकर पीड़िता ने प्राणपुर थाना में आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगायी गयी है. थाना क्षेत्र के धवोल गांव निवासी बीबी सुगिया, पति गुदरा साकिन धवोल निवासी ने बताया कि 11 जुलाई की संध्या तकरीबन चार बजे मेरे पुत्र गोनहु 14 वर्ष को धवोल निवसी ने दो लीटर शराब हाथ में पकड़ा दिया. इस बात को उनके घर पर कहने गये तो गंदी-गंदी गाली गलौज करते हुए मुझे और मेरे पुत्र को इनके परिवार के तकरीबन तेरह लोग मिलकर बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया. बहन, बेटा शहनवाज के पैकट में रखा तकरीबन उन्नीस हजार पांच सौ रुपए निकाल लिया., जिसको लेकर प्राणपुर थाना में आवेदन देकर प्राणपुर पुलिस से इंसाफ कि गुहार लगाई गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है