कटिहार पिछले कई दिनों से उमस भरी गर्मी से लोगों को रविवार को काफी राहत मिली. रविवार को अहले सुबह हुई बारिश ने मौसम को काफी सुहाना कर दिया. हो रही बारिश के साथ चल रही हवा ने गर्म मौसम को पूरी तरह से ठंडक में तब्दील कर दिया. मौसम के इस बदलते तेवर से तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की गयी. रविवार को अधिकतम तापमान गिरकर 31 डिग्री सेल्सियस जा पहुंचा. जबकि न्यूनतम तापमान भी तीन डिग्री नीचे गिरकर 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. इसके साथ ही लोगों ने मौसम का भरपूर आनंद उठाया. शरीर को जला रही सूर्य से रविवार को राहत मिली. दोपहर तक सूर्य के दर्शन नहीं हुई. हालांकि दोपहर बाद सूरज निकला. लेकिन उनकी किरणों में ज्यादा गर्मी नहीं रही. इधर सुबह हुई बारिश के बाद कुछ सड़कों पर जल जमाव कीचड़ की भी समस्या उत्पन्न हो गयी. जिससे लोगों को सड़कों पर चलने में काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ा. शहर के न्यू मार्केट रोड, दुर्गा स्थान रोड, अड़गड़ा चौक पर सड़क में कुछ देर के लिए ही जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी. इससे लोगों को आवागमन करने में परेशानी उठानी पड़ी. शहर के कई स्थानों पर चल रहे सड़क निर्माण तथा डायवर्सन के काम को लेकर बारिश से थोड़ी परेशानी भी हुई. हालांकि इस मौसम के साथ ही बारिश ने किसानों को भरपूर लाभ पहुंचाया. धान की रोपनी और खास करके मखाना की खेती करने वाले किसने को लाभ पहुंचा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है