बलिया बेलौन बलिया बेलौन क्षेत्र के शेखपुरा पंचायत वार्ड नंबर आठ में सोमवार सुबह लगभग 10 बजे उस समय हड़कंप मच गया, जब एक घर में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और दो गरीब परिवारों के घरों को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया. जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते और आग पर काबू पाते, तब तक दोनों घर पूरी तरह से जलकर राख हो चुके थे. आग इतनी तेज थी कि लोगों को घर से कोई भी सामान बाहर निकालने का मौका नहीं मिला. हादसे में टेपी देवी और जगदीश शर्मा का सब कुछ स्वाहा हो गया. पीड़ित टेपी देवी ने रोते हुए बताया कि उनके घर में बेटी की शादी के लिए मक्का बेचकर रखे ₹34,000 नकद, एक भरी सोना, 15 भरी चांदी, अनाज, कपड़े, बक्सा, अलमारी आदि पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गए. वहीं, जगदीश शर्मा का घर भी जलकर खाक हो गया. उन्होंने कुछ ही महीने पहले धूमधाम से शादी की थी और शादी में मिले सारे सामान जैसे पलंग, अलमारी, सूटकेस, फ्रिज, सोफा सेट आदि जलकर बर्बाद हो गए. आग लगने की सूचना मिलते ही पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि इकबाल हुसैन वार्ड सदस्य प्रकाश कुमार राय मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. घटना की सूचना तुरंत अंचल पदाधिकारी कदवा एवं थाना प्रभारी को दे दी गई है. उन्होंने आगे बताया कि दोनों परिवार अत्यंत गरीब हैं, और इस त्रासदी से उनका सब कुछ छिन गया है. राहत के तौर पर अंचल पदाधिकारी की ओर से आवश्यक किट उपलब्ध कराई गई, बाल्टी, साड़ी, ब्लाउज, गमछा, प्लास्टिक मग आदि शामिल हैं. इकबाल हुसैन ने बताया कि वे निजी स्तर पर भी पीड़ित परिवारों की हरसंभव सहायता कर रहे हैं. उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि इन परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तत्काल आवास की सुविधा दी जाए, ताकि वे फिर से अपना जीवन सामान्य रूप से शुरू कर सकें. घटना के बाद से इलाके में मातम का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि अगर बिजली विभाग समय पर तारों की मरम्मत कर देता तो यह हादसा टल सकता था। लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द मुआवजा दिलवाने की मांग की है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है