मनिहारी स्वास्थ्य विभाग की ओर से एचपीवी वैक्सीन लगाने का अभियान चल रहा है. नगर के कन्या मध्य विद्यालय मनिहारी में सोमवार को 9 से 14 वर्ष की किशोरियों को वैक्सीन दिया गया. प्रथम चरण में कुल 50 किशोरियों को दिया गया. डॉ मनीष सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से एचपीवी अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें 9 से 14 वर्ष की किशोरियों को ही टीका लगाना है. इस टीका से सर्वाईकल कैंसर समेत अन्य घातक बीमारी से बचाव होगा. मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार चौरसिया, शिक्षिका अर्चना कुमारी, सुमिता कुमारी, शिक्षक प्रदीप कुमार गुप्ता, ज्योतिष कुमार, सुमन कुमार, विनय पासवान, बीएचएम उमर फारूक, बीसीएम प्रियतम कुमार, फर्माशिस्ट शशिकांत, युनिसेफ बीएमसी राजेश कुमार, एएनएम अपराजिता कुमारी, माला सिंह, निभा कुमारी, टोला सेवक प्रीति कुमारी, अलियारा खातून, आशा फेसिलेटर भारती झा, रेखा देवी, संजीदा बेगम, रैजून आदि मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है