– मनिहारी के हंसवर मोड़ से मिला नवजात मनिहारी मनिहारी के हंसवर मोड़ के समीप झाड़ी से एक नवजात बच्ची शनिवार देर शाम मिली है. मानवता को शर्मसार करते हुए किसी अज्ञात ने फेंक दिया था. इसकी सूचना अनुमंडलीय अस्पताल को मिला. अस्पताल से एंबुलेंस भेजा गया. आशा फेसिलेटर शीला देवी ने नवजात को अस्पताल लाया. डाॅ अमन किशोर ने इलाज किया. डाॅ अमन किशोर ने बताया की अभी 1700 ग्राम वेट है. ढाई किलो से अधिक होना चाहिए था. अभी इलाज चल रहा है. बेहतर इलाज के लिए कटिहार भेजा जायेगा. चाइल्ड लाईन की टीम भी अनुमंडलीय अस्तपाल पहुंची. मनिहारी थाना से अंजनी कुमार पहुंचे. चाइल्ड लाईन की टीम नवजात को ले जाने के लिए प्रक्रिया पुरी कर रही थी. अस्पताल में मानवता शर्मसार की चर्चा भी होने लगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है