बस स्टैंड संघर्ष समिति ने मांगों को लेकर दिया धरना कटिहार उदामा रेखा स्थित निर्मित बस स्टैंड के परिसर में बस स्टैंड संघर्ष समिति के बैनर तले पांच सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार को स्थानीय लोगों ने धरना प्रदर्शन किया. समिति के संयोजक त्रिभुवन कुशवाहा के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन करते हुए जिला प्रशासन राज्य सरकार को 10 दिनों का अल्टीमेटम दिया गया की अगर हमारी पांच सूत्री मांगों पर विचार नहीं किया गया तो संघर्ष समिति के द्वारा आगे आमरण अनशन किया जायेगा. धरना पर बैठे लोगों ने कहा कि हमारी मांगे है कि इतने साल बीत जाने के बाद भी अब तक नए बस स्टैंड से बस का परिचालन नहीं हुआ है. बस स्टेण्ड से बस का परिचालन जल्द शुरू हो. बस स्टेंड परिसर में कचरा डम्पिंग बंद हो, बस स्टेंड का नामांकरण शहीद जगदेव बाबू के नाम पर हो, बस स्टेण्ड के परिसर में स्थाई पुलिस चौकी का निर्माण हो, बस स्टेंड के निर्माण में हुए भ्रष्टाचार का उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई किया जाय मांगे शामिल है. मौके पर डॉ गौतम कुमार, दीपनारायण पासवान, जितेंद्र पासवान, सुरेंद्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह, रवींद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, बीरेंद्र कुमार, उपेंद्र सुमन आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है