कोढ़ा प्रखंड में मत्स्यजीवि जलकरों की कीमती सरकारी जमीन पर बड़े पैमाने पर अतिक्रमण का खुलासा हुआ है. तीनपनिया जलकर नंबर दो खेरिया पंचायत, कमलदह फुलवरिया, पोखरिया मखदुमपुर, दमगढा रौतारा, इटपक्का पवई, कालीघाट चंदवा, कोढियारा मूसापुर, पलटनिया रौतारा, मडवा पोखर, कोयला पोखर पवई और पुंरदहा धर्मेंली जैसे दर्जनों जलकरों की जमीन पर वर्षों से अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर रखा है. कुल मिलाकर लगभग 50 एकड़ से अधिक भूमि पर अवैध कब्जा है. जब इस संबंध में मत्स्यजीवी विभाग के मंत्री अखिलेश सिंह से पूछा गया तो कहा, वर्षों से यह जमीन अतिक्रमणकारियों के कब्जे में है लेकिन इनसे हर साल राजस्व वसूला जा रहा है. वर्षों से प्रशासनिक उदासीनता के कारण इनके संरक्षण का कोई स्थायी उपाय नहीं किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है