27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक में संगठन की मजबूती पर दें बल, पूर्व सांसद

जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक में संगठन की मजबूती पर दें बल, पूर्व सांसद

कटिहार मेडिकल कॉलेज रोड स्थित जदयू कार्यालय में जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की एक बैठक शनिवार को आयोजित हुई. जिसकी अध्यक्षता अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शमी रहमानी ने किया. बैठक में मुख्य रूप से पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ अहमद अशफाक करीम, प्रमंडलीय प्रभारी सुनील कुमार, जदयू के जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश राय मुख्य रूप से उपस्थित रहे. बैठक में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ से जुड़े पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र देकर फूल माला पहनकर उनका अभिनंदन किया. प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष ने प्रकोष्ठ का विस्तार करते हुए 16 प्रखंड अध्यक्ष, 10 जिला उपाध्यक्ष, 14 जिला महासचिव, 18 जिला सचिव को मनोनीत किया. जिसका शनिवार को मुख्य अतिथि के द्वारा मनोनयन पत्र देकर संगठन की मजबूती को लेकर सभी को जिम्मेदारी सौंपी. डॉ अहमद अशफाक करीम ने सभी मनोनीत पदाधिकारी से कहा कि आपलोगों की मेहनत ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों को पार्टी को मजबूत करेगी. पूर्व सांसद ने कहा कि संगठन की मजबूती को लेकर अपने-अपने क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड़े. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो अल्पसंख्यकों के लिए किया है. इसके बारे में लोगों को बतायें. डॉ करीम ने कहा, 2005 से पहले का बिहार कैसा था और अभी कैसा है. अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष ने कहा कि आप सभी को जो दायित्व सौंपा गया है. जिलाध्यक्ष ने कहा की आप सभी युवा है. युवा को दायित्व सौंपने का मकसद है कि पूरे उत्साह और जोश के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों को और मजबूत करें. प्रखंड ही नहीं पंचायत स्तर पर भी पार्टी की नीव मजबूत हो इस पर लगन से काम करें. जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश राय ने सभी मनोनीत पदाधिकारी को बधाई देते हुए संगठन और मजबूत करने की बात कही. जहां कुछ कमी है उनसे अवगत कराने को भी कहा. इस अवसर पर शिव प्रकाश गाड़ोदिया, सुशील कुमार सुमन, प्रमोद गुप्ता सभी मनोनीत पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel