24.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नशा से होनेवाले दुष्परिणाम की दी गयी जानकारी

नशा से होनेवाले दुष्परिणाम की दी गयी जानकारी

विशेष जागरूकता कार्यक्रम में महिलाओं को किया गया आयोजन कटिहार अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ दुरुपयोग निवारण दिवस को लेकर अपना भारत सेवा संस्थान कटिहार के द्वारा एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजन किया. अध्यक्षता सस्थान की अध्यक्ष रेखा कुमारी ने की. मादक पदार्थ के प्रति लोगो को जागरूक करते हुए लोगों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से बताया. सभी को नशा न करने की शपथ दिलायी. खासकर महिलाओं को मादक पदार्थों की जानकारी देते हुए संस्थान के लोगों ने इसके दुष्परिणामों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी. संस्था के सचिव सुमित शर्मा ने कहा कि नशे से दूरी जीवन की गारंटी है. यह केवल कानून का विषय नहीं, बल्कि समाज की जिम्मेदारी भी है. सचिव सुमित ने कहा कि नशा समाज को दीमक की तरह खोखला कर रहा है. और इसकी लत युवाओं के भविष्य को अंधकार में धकेल रहा है. उन्होंने बताया कि नशा न केवल व्यक्ति की शारीरिक, मानसिक और आर्थिक स्थिति को प्रभावित करता है. बल्कि उसके सामाजिक जीवन को भी पूरी तरह बर्बाद कर देता है. कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने नशा न करने और दूसरों को भी रोकने का संकल्प लिया. खासकर महिलाओं ने कहा कि हमारे घर के पुरुष किसी तरह का नशा न करने देंगे. इसका हम संकल्प लेते हैं. मौके पर सरकार द्वारा चलायी जा रही मादक पदार्थों निवारण को लेकर अभियान के बारे में भी लोगों को जानकारी दी गयी. इस अवसर पर डॉ अशोक कुमार राय, मुकेश कुमार, बम बम कुमार, सोनी, बिना, उषा कुमारी, अर्चना कुमारी, प्रभा दास, रामचंद्र सहनी, अमीषा कुमारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel