25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पहल, ट्रैफिक पुलिस बॉडी वार्न कैमरा से हुईं सुसज्जित

पहल, ट्रैफिक पुलिस बॉडी वार्न कैमरा से हुईं सुसज्जित

नव पदस्थापित एसपी शिखर चौधरी ने जिले में बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था की कही थीं बातें जिलेवासियों को जीरो टॉलरेंस नीति के तहत भ्रष्टाचार पर प्रहार का दिया था आश्वासन कटिहार कटिहार पुलिस की बेहतर पहल की गयी है. पुलिस कप्तान ने ट्रैफिक पुलिस को बॉडी वार्न कैमरा से सुसज्जित किया है. नव पदस्थापित एसपी शिखर चौधरी ने पदभार संभालते ही स्पष्ट तौर पर कहा था कि जिले में बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था कायम करनी है. साथ ही जीरो टॉलरेंस नीति के तहत भ्रष्टाचार पर प्रहार करना है. स्पष्ट तौर पर कह सकते हैं कि कप्तान कि यह कार्रवाई कहीं ना कहीं पुलिसिंग व्यवस्था को बेहतर दिशा में ले जाने की एक पहल है. शुक्रवार को एसपी शिखर चौधरी ने यातायात पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों को बॉडी वन कैमरा से सुसज्जित किया. तदोपरांत हरी झंडी दिखाकर ट्रैफिक पुलिस पदाधिकारी एवं बल को ड्यूटी पर वाहन सहित रवाना किया. इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित), पुलिस उपाधीक्षक, यातायात सद्दाम हुसैन, परिचारी अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे. बॉडी वार्न कैमरा से पुलिस कर्मी पर रखी जा सकेगी निगरानी जिला पुलिस की विंग्स में ट्रैफिक पुलिस की काफी अहम भूमिका है. सर्दी गर्मी बरसात इन मौसम में भी ट्रैफिक पुलिस मुस्तैदी से अपने कर्तव्य के निर्वहन में लगे रहते हैं. एक ही जगह पर कई घंटे तक खड़े रहकर अपने ड्यूटी का अनुपालन करते हैं. लेकिन इसके बीच सबसे अधिक शिकायत ट्रैफिक पुलिस की ही मिलती है. बॉडी वार्न कैमरा लगते ही यातायात पुलिस हर घंटे कैमरे की निगरानी में रहेंगे. जिससे वह कार्य में कोताही नहीं बरतेंगे. सबसे अधिक लोग ट्रैफिक पुलिस पर रुपए मांगने या परेशान करने का आरोप लगाते हैं, कैमरा लगते ही यह समस्या खत्म हो जायेगी. दूसरी ओर ट्रैफिक रूल्स वह मोटर एक्ट अनुपालन को लेकर ट्रैफिक पुलिस से वाहन चालक बदतमीजी व दुर्व्यवहार भी कर देते हैं. ऐसे में कैमरा की मदद से आरोपी बख्शे नहीं जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel