26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसटी इंटर कॉलेज को डिग्री कॉलेज में अपग्रेड करने की होगी पहल

एसटी इंटर कॉलेज को डिग्री कॉलेज में अपग्रेड करने की होगी पहल

– आमसभा में प्रस्ताव पारित कटिहार सूर-तुलसी इंटर कॉलेज के प्रांगण में रविवार को आमसभा आयोजित की गयी. अध्यक्षता पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री प्रो रामप्रकाश महतो ने की. सभा का मंच संचालन प्राचार्य प्रो अशोक कुमार ने किया. पूर्व मंत्री ने महाविद्यालय के संस्थापकों विशेष कर कृति नारायण मंडल, प्रो जगदीश प्रसाद यादव, प्रो तारणी यादव, डॉ सुकदेव यादव, डॉ घनश्याम नारायण यादव के अथक प्रयास से 1981 में एसटी इंटर कॉलेज की स्थापना की चर्चा की. वर्तमान में राज्य सरकार के नीतियों के कारण स्थापित इंटर कॉलेज का शैक्षणिक स्तर काफी प्रभावित हुआ. केन्द्रीयकृत नामांकन की व्यवस्था से इंटर में छात्रों की संख्या में गिरावट आ गयी है. राज्य के पंचायत स्तर पर प्लस टू विद्यालय के गठन से इंटर कॉलेजों में नामांकन प्रभावित हुआ. वर्तमान समय में इंटर से उपर उच्च शिक्षा में पूर्व वर्ष जिले के लगभग 15 हजार से अधिक संख्या में छात्र एवं छात्रा डिग्री की पढ़ाई से वंचित रह गये. इसलिए इस सुर तुलसी महाविद्यालय को इंटर से उत्क्रमित कर डिग्री कॉलेज के रूप में परिणत करने की आवश्यकता महसूस की जा रही है. उपस्थित बुद्धिजीवियों ने इस अवसर पर अपने-अपने विचार प्रकट किया और सुर-तुलसी इंटर कॉलेज को डिग्री कॉलेज में उत्क्रमित करने के लिए अपनी सहमति प्रदान की. सभा में सभी वक्ताओं ने अपनी अपनी बात रखी और.अपने विचार व्यक्त करते कर वर्तमान प्राचार्य डॉ अशोक.कुमार को इंटर कॉलेज से डिग्री कॉलेज में परिणत करने के लिए राज्यपाल से अनापत्ति प्रमाण लेने की प्रक्रिया प्रारंभ करने को लेकर सभा।ने सर्वसम्मति से अधिकृत किया. सभा में मौजूद प्रो एसएन कर्ण ने इंटर से डिग्री कालेज खोलने की प्रक्रिया को विस्तार से बताया और अपना पूर्ण सहयोग देने का भी भरोसा दिया. आमसभा में शासी निकाय अध्यक्ष रामपति यादव ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इस सभा में मुख्य रूप से डीएस कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो एसएन कर्ण, स्नातकोत्तर हिन्दी विभागाध्यक्ष पूर्णिया विश्व विद्यालय पूर्णिया के प्रो सुरेंद्र नारायण यादव, शासी निकाय अध्यक्ष रामपति यादव, डिप्टी मेयर मंजूर खान, प्रो भवेश प्रसाद यादव, डॉ धनश्याम नारायण यादव, बसीर अहमद, प्रो सुनील कुमार भारती, प्रो मनोज कुमार महतो, प्रो विनोद कुमार यादव, प्रदीप भगत, डॉ जमादार राय, प्रो तारकेश्वर यादव, मोजीबुर रहमान, उपेन्द्र नारायण सिंह, बालेश्वर प्रसाद यादव, वार्ड आयुक्त खुशबू आदि विशेष रूप से उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel