संशोधित खबर – आमसभा में प्रस्ताव पारित कटिहार सूर तुलसी इंटर महाविद्यालय परिसर में रविवार को डिग्री कॉलेज खोलने पर विचार करने के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक की अध्यक्षता पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ राम प्रकाश महतो ने किया. जबकि संचालन सूर तुलसी इंटर कॉलेज के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार ने किया. इस बैठक में सभी ने सूर तुलसी इंटर कॉलेज को डिग्री कॉलेज में उत्क्रमित करने के लिए सहमति प्रदान किया. बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ राम प्रकाश महतो ने कहा कि महाविद्यालय के संस्थापक विशेष रूप से जगदीश प्रसाद यादव, कृति नारायण मंडल, तारिणी प्रसाद यादव, सुखदेव यादव के अथक प्रयास से महाविद्यालय का स्थापना किया गया. इन सभी के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. पर वर्तमान में राज्य सरकार के नीतियों के कारण स्थापित इंटर कॉलेज का शैक्षणिक स्तर काफी प्रभावित हुआ है जो काफी दुखद हैं. अगर डिग्री कॉलेज खुल जाती है तो छात्र-छात्राओं को काफी सुविधा होगी. कटिहार कांग्रेस अध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने कहा कि कटिहार में तीन-तीन अंगीभूत महाविद्यालय अवस्थित हैं. पर सभी इंटर पास छात्र-छात्राओं का नामांकन नहीं ले पाते हैं. जिसकी वजह से बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वंचित रह जाते हैं. उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र निर्धन, पिछड़ा, दलित, आदिवासी एवं अल्पसंख्यक बहुल हैं. उनके उत्थान के लिए उच्च शिक्षा की व्यवस्था बहुत जरूरी है. इसलिए डिग्री कॉलेज खुल जाने से छात्र-छात्राओं की परेशानी दूर होगी. कॉलेज के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार ने इंटर कॉलेज से डिग्री कॉलेज में परिणत करने के लिए महामहिम राज्यपाल महोदय से अनापत्ति प्रमाण लेने की प्रक्रिया प्रारंभ करने के लिए सरस्वती से अधिकृत किया. मौके पर मुख्य रूप से उप महापौर मंजूर खान, पूर्व प्राचार्य एसएन कर्ण, सुरेंद्र नारायण यादव, रामपति यादव, भावेश प्रसाद यादव, घनश्याम नारायण यादव, बशीर अहमद, सुनील कुमार भारती, मनोज कुमार महतो, विनोद कुमार यादव, प्रदीप भगत, जमादार राय, तारकेश्वर यादव, अवधेश मंडल, मोजीबुर रहमान, उपेंद्र नारायण सिंह, बालेश्वर प्रसाद यादव, खुशबू परवीन सहित कई बुद्धिजीवी लोग व छात्र अभिभावक भी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है