– बैठक में विभिन्न कार्यो की समीक्षा कटिहार राज्य सरकार द्वारा बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान के लक्ष्यों की प्राप्ति को लेकर जिले में मिशन निपुण बिहार अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही कार्यक्रम की नियमित समीक्षा एवं विद्यालय में मिशन निपुण बिहार संचालित किया जा रहा है. निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने के लिए कई गतिविधियां संचालित की जा रही है. सोमवार को समाहरणालय के सभागार में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान के क्रियान्वयन के लिए जिला पदाधिकारी निर्देश के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षात्मक आयोजित की गयी. बैठक में बताया गया कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा समय की मांग है. इसके लिए विद्यालय स्तर पर कार्यक्रम के संचालन सफल संचालन कर हम अपने लक्ष्य के प्राप्ति में सफल हो सकेंगे. राज्य कार्यालय द्वारा जो एफएलएन सामग्री यथा चिल्ड्रन एवं स्कूल किट उपलब्ध करायी गयी है. उसका विद्यालय स्तर पर सही व समुचित उपयोग हो सके. इसके लिए शिक्षकों को भी अपने कार्य के प्रति जिम्मेदार होना होगा. इसके लिए शिक्षा विभाग के अधिकारी की ओर से भी लगातार निरीक्षण, अनुश्रवण करना होगा. इसके लिए समाज एवं समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी. बैठक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, प्राचार्य डाइट, जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य, जिला कल्याण पदाधिकारी एवं शिक्षा विभाग के सहयोगी संस्था पीरामल फाउंडेशन के समन्वयक एवं युवा लोक चेतना के अध्यक्ष मुख्य रूप से उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है