26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पहली सोमवारी को कांवरिया की भीड़ को लेकर अधिकारी ने किया निरीक्षण

पहली सोमवारी को कांवरिया की भीड़ को लेकर अधिकारी ने किया निरीक्षण

– बेरिकेटिंग, चेंजिंग रूम की व्यवस्था में जुटे लोग बरारी काढागोला घाट पर पहली सोमवारी को कांवरिया की उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर शनिवार को अंचल पदाधिकारी मनीष कुमार, थानाध्यक्ष फुलेन्द्र कुमार, दक्षिणी भण्डारतल पंचायत के मुखिया इब्राहीम, सरपंच सरदार अर्जुन सिंह, घाट लेसी सह पूर्व समिति संजय यादव सहित गंगा समग्र ने स्नान घाट का जायजा लिया. सीओ व थानाध्यक्ष ने मुखिया एवं घाट लेसी को स्नान घाट पर बेरिकेटिंग कर के साथ खतरनाक घाट स्पर संख्या 8 के बगल में बांस बल्ला लगाकर सुरक्षित करने का निर्देश दिया. अधिकारी ने बताया कि स्नान घाट काफी सुरक्षित है फिर भी बेरिकेटिंग कर लोगों को अन्दर हीं स्नान करना है. ताकि सुरक्षित स्थान कर गणतव्य स्थल के लिए श्रद्धालु जा सके. घाट पर चेंजिंग रूम की व्यवस्था होगी. खतरनाक घाट की पहचान की गई है. उसे घेरकर चेतावनी बोर्ड लगाया गया है. गोताखोर की व्यवस्था की गई है. मुखिया, सरपंच एवं घाट लेसी ने बताया कि घाट पर पंचायत की ओर से पूरी व्यवस्था की गई है. रोशनी की व्यवस्था विद्युत विभाग की ओर से की जायेगी. घाट पर सभी तरह के अवरोध को हटाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel