फलका. प्रखंड के सालेहपुर गांव में जनसुराज पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान ग्रामीणों को जनसुराज पार्टी की नीतियों से जोड़ने का आह्वान किया गया. बैठक में कोढ़ा विधानसभा के निर्मल पासवान भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि यदि जनता का आशीर्वाद मिला वे जनसुराज पार्टी से जीतकर विधानसभा पहुंचे, तो उनकी पहली प्राथमिकता कोढ़ा में एक डिग्री कॉलेज की स्थापना करना होगा. साथ ही कोढ़ा को अनुमंडल का दर्जा दिलाने की भी वे पुरजोर मांग करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि वे प्रशांत किशोर के बताए पांच बिंदुओं शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, महिला सशक्तिकरण व भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन पर गंभीरता से काम करेंगे. बैठक में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. उन्होंने जनसुराज पार्टी के प्रति रुचि दिखायी. पार्टी कार्यकर्ताओं ने आने वाले चुनाव को लेकर तैयारी तेज कर दी है और घर-घर जाकर संपर्क अभियान भी चला रहे हैं. इस अवसर पर कोढ़ा विधान सभा के प्रभारी मासूम अली, मरगुब आलम, महताब आलम सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है