कटिहार जीविका के निरंतर बढ़ते कदम के साथ जिला मुख्यालय स्थित बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस सात व पुलिस केंद्र में एक और नये आयाम की शुरुआत रविवार को जीविका की ओर से की गइ. बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल सात में इन दिनों नये चयनित पुलिस जवानों का प्रशिक्षण चल रहा है. इस प्रशिक्षण शिविर के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को स्वच्छ, पौष्टिक व संतुलित भोजन उपलब्ध कराने के लिए जीविका दीदियों की ओर से संचालित दीदी की रसोई का चयन किया गया है. यह पहल न केवल प्रशिक्षण में भाग ले रहे पुलिस जवानों के लिए सुविधाजनक सिद्ध हो रही है. बल्कि जीविका दीदियों के लिए नये आजीविका का एक सशक्त माध्यम भी बन रही है. बीएसएपी सात के कमांडेंट गौरव मंगला, एएसपी बीएसएपी सात तनवीर एवं बिहार ग्रामीण आजीविका मिशन (जीविका) के जिला परियोजना प्रबंधक इंद्र शेखर इंदु ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर रसोई केंद्र का शुभारंभ किया. कमांडेंट ने जीविका दीदियों की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ””स्वास्थ्यवर्धक भोजन किसी भी प्रशिक्षण का अभिन्न हिस्सा होता है. जब भोजन व्यवस्था के लिए स्थानीय स्तर पर कार्यरत महिलाएं आगे आती है तो यह महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक उल्लेखनीय पहल होती है. उन्होंने जीविका के प्रयासों की सराहना करते हुए आशा व्यक्त की कि यह मॉडल अन्य प्रशिक्षण संस्थानों के लिए भी प्रेरणा बनेगा. जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक ने कहा कि जीविका का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाना है. इस तरह के संस्थागत साझेदारी से न केवल महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर मिलते है. प्रतिदिन लगभग 907 प्रशिक्षणार्थियों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. भोजन में विशेष ध्यान दिया जा रहा है कि वह पौष्टिक, सुपाच्य एवं संतुलित हो. बीएसएपी के अन्य अधिकारी, जीविका के जिला स्तरीय प्रबंधक डॉ नितेश कुमार, प्रबंधक संचार रूपेश कुमार, प्रबंधक जाॅब अमित सागर, युवा पेशेवर मौसम कुमारी एवं प्रखंड परियोजना प्रबंधक कटिहार सदर निक्की सेठिया, लेखपाल विकास कुमार, क्षेत्रिय समन्वयक विश्वनाथ हलदर, सामुदायिक समन्वयक राजेश कुमार, एवं धरती सागर जीविका संकुल स्तरीय संघ की प्रतिनिधि दीदियां एवं चयनित जीविका रसोई दीदियां भी उपस्थित थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है