26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जीविका को सदर प्रखंड सह अंचल कार्यालयों में सफाई की जिम्मेदारी

जीविका को सदर प्रखंड सह अंचल कार्यालयों में सफाई की जिम्मेदारी

कटिहार जिले के सदर प्रखंड सह अंचल कार्यालयों में साफ-सफाई (हाउसकीपिंग) की सेवाओं की शुरुआत हो गयी है. गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने साफ-सफाई सेवाओं का शुभारंभ किया. यह पहल जीविका को रोजगार से जोड़ने, महिला संकुल स्तरीय संघों को प्रोत्साहित करने तथा कार्यालय परिसरों को स्वच्छ और सुव्यवस्थित बनाये रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप अब प्रत्येक प्रखंड कार्यालय की स्वच्छता की जिम्मेवारी जीविका से संबद्ध सामुदायिक संगठनों को दी गयी है. इस कड़ी में, धरती सागर जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ तथा संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी के बीच एक त्रैवार्षिक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गये है. इस अनुबंध के तहत प्रत्येक प्रखंड में नोडल संकुल स्तरीय संघ के सदस्यों द्वारा दैनिक सफाई कार्य किये जायेंगे. तीन वर्षों के उपरांत कार्य निष्पादन की समीक्षा के आधार पर अनुबंध के नवीनीकरण की प्रक्रिया अपनायी जायेगी. जीविका के माध्यम से कार्यरत महिला समूहों ने अस्पतालों, अंबडेकर आवासीय विद्यालयों एवं अन्य परिसरों में संचालित दीदी की रसोई एवं साफ सफाई की सेवा का कार्य पूर्व में भी की है. जीविका दीदी की रसोई से अनेक महिलाओं को रोजगार का अवसर मिला है. इसी प्रकार अब प्रखंड सह अंचल कार्यालय प्रशासनिक कार्यालयों साफ-सफाई की व्यवस्था का कार्य मिलने से इसका दायरा बढ़ गया है. जिले में हाउसकीपिंग सेवाओं के लिए इच्छुक चयनित समूह की दीदियों को साफ-सफाई एवं स्वछता पर प्रशिक्षण दिया गया है. मौके पर प्रखंड परियोजना प्रबंधक सदर, जीविका जिला कार्यालय कटिहार से प्रबंधक नाॅन फार्म एवं माइक्रोइंटरप्राइज, प्रबंधक संचार, संकुल संघ की दीदी एवं अन्य जीविका कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel