लायंस क्लब ऑफ कटिहार के 61वां पदस्थापना समारोह का किया गया आयोजन कटिहार लायंस क्लब ऑफ कटिहार के 61वां पदस्थापना समारोह निवर्तमान अध्यक्ष लायन आलोक सिन्हा की अध्यक्षता में हुई. मुख्य अतिथि जिलापाल लायन प्रदीप खेतान, विशिष्ट अतिथि पूर्व जिलापाल दालचंद संचेती, पूर्व जिलापाल लायन कनक कुमार दुग्गड़, लियो जिला अध्यक्ष तेजस चौरसिया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर समारोह का उद्घाटन किया. आलोक सिन्हा ने अतिथियों का स्वागत किया. उन्होंने अपने कार्यकाल सत्र 2024-25 में किये गए सामाजिक कार्यों में सहयोग के लिए सदस्यों का आभार व्यक्त किया. निवर्तमान सचिव लायन बबिता गुप्ता ने सचिव प्रतिवेदन पढ़कर सुनाया. लायन कनक दुग्गड़ ने सत्र 2025-26 के लिए चुने गये नये पदाधिकारियों के साथ लियो के नये पदाधिकारियों को भी शपथ दिलायी. उन्होंने कहा कि मानव का कल्याण एक उद्द्येश्य, दृढ संकल्प से ही संभाव है. उन्होंने सदस्यों को लायंस इंटरनेशनल के बारे में जानकारी दिया. जिलापाल लायन प्रदीप खेतान ने लायंस क्लब कटिहार मे महिला सदस्यों की भागीदारी पर प्रसन्नता जाहिर की. उन्होंने कहा कि आज नेत्र एवं स्वास्थ्य सेवा के साथ ग्लोबल वार्मिन के लिए युवाओं को आगे लाने की जरूरत पर बल दिया. पूर्व जिलापाल लायन डालचंद संचेती ने नवनियुक्त लायन अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष के साथ लियो अध्यक्ष एवं उनकी टीम को बधाई दी. पूर्व अध्यक्ष लायन पंकज पूर्वे ने कहा कि स्थापना के ठीक तीन साल बाद, लायंस इंटरनेशनल तब अंतर्राष्ट्रीय हो गया. जब कनाडा के विंडसर में बॉर्डर सिटीज़ लायंस क्लब की स्थापना हुई। उस समय, लायंस 23 अमेरिकी राज्यों में सक्रिय था, जिसमें कुल 6,400 सदस्य थे जो आज इतनी बड़ी संख्या में हैं. लायन अनिल चमरिया ने शायराना अंदाज में मंच संचालन किया. नये सदस्यों को दिलायी गयी शपथ क्लब के नव नियुक्त पीआरओ लायन प्रिया गुप्ता के हवाले से जानकारी दी गई कि निमेश एवं सुप्रिया को लायंस क्लब कटिहार की सदस्यता दिलायी गयी. उन्होंने कहा कि लायन काजल महासेठ को अध्यक्ष, लायन सुनील कुमार को सचिव, लायन अंकिता सरकार को कोषाध्यक्ष की शपथ दिलाई गयी. इसके साथ ही 21 सदस्यों को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की भी शपथ दिलाई गयी. उपस्थित सभी अतिथियों ने नए पदाधिकारी को शुभकामनाएं दी. जोन चेयरपर्सन लायन अवंतिका परमार ने कहा कि अतिथियों का स्वागत स्मृति चिन्ह देकर किया गया. अध्यक्ष लायन काजल महासेठ ने विस्वास दिलाया कि क्लब के सीनियर इस 61 वर्ष पुराने क्लब के नेतृत्व मेरे ऊपर जिस भरोसे के साथ सौपा है. मैं उस भरोसे को कायम रखूंगी. बेहतर कार्य करूंगी. धन्यवाद ज्ञापन लायन अरविन्द पटेल ने किया. डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन अजय मोहन तलवार, जॉइंट कैबिनेट सेक्रेटरी लायन रवि भास्कर सिंहा, सदस्यों मे लायन जय प्रकाश गुप्ता, स्वर्ण चमरिया, पंकज पूर्वे, तेज कुमार अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, गणेश प्रसाद चौरसिया, संतोष गुप्ता, सुनील पोद्दार, नरेश साह, ज्योत्स्ना साह, प्रीतम पूर्वे, सुनील मेंघानी, राखी अग्रवाल, मितेश डालमिया, हंसू डालमिया, कुमार रवि, गणेश अग्रवाल, स्मिता अग्रवाल, उषा सिंहा, लीला पोद्दार, विनय परमार, देवराज शर्मा, पुरुषोत्तम मोदी, दिलीप दोकानिया, अपर्णा जायसवाल, लक्ष्मी गुप्ता, मनोज गुप्ता, मनोज महासेठ, पूर्णिया ग्रेटर के मनोरंजन कुमार, डॉ अलोक सिंहा, डॉ प्रिया सिंहा, डॉ दिनेश कुमार, डॉ अतुल मिश्रा, डॉ आशीष भारती आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है