हसनगंज प्रखंड के रामपुर पंचायत स्थित दहियारगंज गांव में शनिवार को बूढ़ी माता की पूजा अर्चना को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. मुखिया रानी देवी व समाजसेवी ललिता देवी ने बताया कि बूढ़ी माता मां भगवती की पूजा अर्चना को लेकर कलश शोभायात्रा निकाली गयी. सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया. कलश शोभायात्रा दहियारगंज गांव भगवती स्थान से निकलकर शिव मंदिर में नमन कर कालीगंज, महराज स्थान होते हुए कोठीटोला में जल भरकर विभिन्न गांवों का भ्रमण करते हुए पुनः दहियारगंज गांव भगवती स्थान पहुंच समाप्त हुई. शोभायात्रा में महिलाएं सिर पर कलश लेकर मां भगवती के जयकारा के साथ चल रही थी. शोभायात्रा को लेकर पूरे गांव का माहौल भक्तिमय बना रहा. बताया गांव में सुख समृद्धि बनी रहे जिसको लेकर कलश शोभायात्रा निकाली गई है. मौके पर समाजसेवी कमलेश मंडल, मनोज कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है