मनिहारी मनिहारी नगर के सिगनल टोला में गौरी शंकर महायज्ञ का आयोजन किया गया. आयोजक कमेटी की ओर से कलश शोभायात्रा मंगलवार को निकाली गयी. हाट घाट में कलश में गंगा जल भरकर महिलाएं यज्ञ स्थल पहुंची. कलश शोभायात्रा के दौराण भक्ति गीत संगीत से माहौल भक्तिमय था. भक्ति माहौल में यज्ञ शुरू हुआ.यज्ञ स्थल पर देवी देवता की प्रतिमा स्थापित की गयी है. दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचे थे. श्रद्धालुओं ने यज्ञ स्थल पर पूजा अर्चना किया. वार्ड पार्षद बेचन सिंह, समाजसेवी विजय कृष्ण सिंह, लाल जी, मटरू महतो, मुन्ना महतो, दुलारचंद महतो, पप्पू महतो, दिलीप महतो, श्रीलाल महतो, बुटानी महतो, रामचंद्र महतो, नंदलाल महतो, सोमेन सिंह, धनु महतो, चंदन महतो, विनोद महतो, दिलीप महतो, अजय महतो, राजू चौधरी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है