मनिहारी सावन माह में काफी संख्या में कांवरिया मनिहारी से देवघर पूजा अर्चना के लिए जा रहे है. शनिवार को भी काफी संख्या में कांवरिया मनिहारी से निकले. मनिहारी नगर उपमुख्य पार्षद शुभम पोद्दार समेत अन्य कांवरिया मनिहारी से निकले. दूसरी मनिहारी गंगा घाट पर शनिवार को काफी संख्या में कांवरिया गंगा जल भरने पहुचे. गंगा स्नान कर पूजा अर्चना किये. गोरखनाथ धाम समेत अन्य शिव मंदिर में जलाभिषेक करेंगे. कांवरिया की भीड रविवार को बढेगी. नगर मुख्य पार्षद राजेश कुमार उर्फ लाखो यादव की ओर से गंगा घाट पर कांवरिया के लिए सेवा शिविर लगाया गया है. बोल बम सेवा समिति मनिहारी, संस्था नई किरण की ओर से भी कांवरिया के लिए सेवा शिविर का आयोजन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है