कदवा प्रखंड के सागरथ पंचायत के पंचायत समिति सदस्य पद पर कपिल सिंह ने जीत दर्ज की है. उन्हें 1465 मत प्राप्त हुआ, उनके निकटतम प्रतिद्वंदी निलेश कुमार को 930 मत प्राप्त हुए. कपिल सिंह ने 535 मतों से जीत हासिल किया. पंचायत समिति सदस्य बनने पर समर्थकों ने अबीर गुलाल लगाकर जीत का जश्न मनाया. कदवा पंचायत के वार्ड सदस्य पद के लिए रामलाल केवट को 199 मत प्राप्त हुए. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 175 मत प्राप्त हुए. शेखपुरा पंचायत के वार्ड सदस्य पद के लिए राजेश शर्मा को 248 मत मिले. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी करण शर्मा को 170 मत मिले. कदवा के नवनिर्वाचित वार्ड सदस्य रामलाल केवट ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी गोविंद केवट को 24 मतों से पराजित किया तो वही शेखपुरा पंचायत के नवनिर्वाचित वार्ड सदस्य राजेश शर्मा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 78 वोटो से पराजित कर जीत हासिल की. मतगणना के उपरांत सभी नव निर्वाचित प्रतिनिधि को निर्वाचन पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी मुर्शीद अंसारी द्वारा प्रदान किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है