कटिहार बिहार बैडमिंटन संघ और जिला बैडमिंटन संघ कटिहार के संयुक्त तत्वाधान में कटिहार के माहेश्वरी एकेडमी इंडोर हॉल में खेले जा रहे बिहार राज्य सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट के तीसरे दिन शनिवार की सुबह पुरुष एकल के प्री क्वाटर फाइनल के मुकाबले खेले गये. जिसमें पटना के कार्तिक ने मधुबनी के सौरभ मिश्रा को 21–4, 21–13, मुजफ्फरपुर के अमृत राज ने मुंगेर के प्रयोध पुष्कर को 22–20,9–21,21–12, मुजफ्फरपुर के यशवर्धन ने समस्तीपुर के वैभव गीतम को 21–13,21–7, वैशाली के तुषार सेतु ने पटना के ऋषिकेश कुमार सिंह को 25–23, 19–21,21,–16, पटना के गोपाल कुमार ने पूर्णिया के गर्व शारदा को 16–21, 9–16, पटना के सक्षम वत्स ने मुंगेर कुणाल आनंद को 22–20, 25–23,21–15, औरंगाबाद के रूपेश कुमार ने भोजपुर के आशुतोष कुमार को 21–8,21–18, पूर्णिया के समीर राज ने पटना के रोहित कुमार को 21–16,21–14 से हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनायी. मिश्रित युगल के पहले मुकाबले में दरभंगा और कैमूर के जोड़ी कामेंद्र कुशवाहा एवं फिजा हसन ने पटना के कार्तिक और श्रीजा की जोड़ी को 12–21,21–13,25–23 से हराया. महिला एकल में बक्सर की आकांशा पाण्डेय ने कैमूर की गरिमा श्री को 21–8,21–14, कटिहार की सौम्या भारती ने पटना की सारा कौसर को 17–21,21–15,21–15 से हराया जबकि कटिहार की वैभवी सिंह कैमूर की अनुप्रिया कुमारी के अस्वस्थ रहने के कारण वॉक ओवर मिला. वही कैमूर की फिजा हसन ने पूर्णिया की शिवानी कुमारी को 21–6,21–4 से हराकर अगले दौर में जगह बनायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है