21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में मिड-डे मील में निकली हुई मरी छिपकली, छात्रों की बिगड़ी तबीयत तो लोगों ने किया हंगामा

बिहार में मिड डे मील को लेकर फिर एकबार बवाल हुआ है. कटिहार में मीड डे मील में मरी हुई मछली को लेकर हंगामा हुआ. बच्चों की तबीयत बिगड़ी तो उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. लोगों ने गुस्से में हंगामा किया और सड़क जाम कर दिया.

कटिहार जिले के फलका प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय दक्षिण अमोल में मिड-डे मील में बुधवार को मरी हुई छिपकली भोजन करते समय बच्चों की थाली में मिली थी. जिसे खाने से कुछ बच्चे बीमार पड़ गये. इसके विरोध गुरुवार को आक्रोशित छात्र-छात्राएं और उनके परिजनों ने विद्यालय में जमकर हो हंगामा किया और सड़क जाम कर प्रदर्शन किया.

बिगड़ी छात्रों की तबीयत तो भेजे गए अस्पताल

ग्रामीणों ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. जानकारी के मुताबिक, मिड-डे मील में छिपकली पाए जाने के बाद कई बच्चों ने उल्टी करना शुरू कर दिया. एक छात्र की तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. छात्र की परिजन आशा देवी ने बताया कि गिरगिट वाला खाना खाने के बाद उनके पोती को लगातार छह से सात बार उल्टियां हुईं, जिसके बाद आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाना पड़ा.

ALSO READ: Photos: तिरंगे में लिपटा पहुंचा लाल तो पूरे गांव में घुमाया, भागलपुर में शहीद संतोष के लिए उमड़ी भीड़

पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की

मौके पर हतवारा पंचायत की मुखिया भारती कुमारी पहुंचीं और हालात का जायज़ा लिया. फालका पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने-बुझाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण प्रधानाध्यापक का तबादला करने की मांग पर अड़े रहे.

Whatsapp Image 2025 05 22 At 9.59.46 Am
बिहार में मिड-डे मील में निकली हुई मरी छिपकली, छात्रों की बिगड़ी तबीयत तो लोगों ने किया हंगामा 5

ग्रामीणों का आरोप…

ग्रामीणों का आरोप है कि विद्यालय में न तो गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दी जाती है और न ही शिक्षक बच्चों पर ध्यान देते हैं. सभी शिक्षक मोबाइल में व्यस्त रहते हैं और विद्यार्थियों की पढ़ाई पर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया जाता.

प्रधानाध्यापिका ने कहा…

विद्यालय की प्रधानाध्यापिका साविता देवी ने भी मामले की गंभीरता को स्वीकारते हुए कहा कि “हमें भी इस घटना की जानकारी मिली है. यह कहीं न कहीं शिक्षकों की लापरवाही का नतीजा है कि बिना जांच के ऐसा भोजन परोसा गया. हम इसकी पूरी जांच करेंगे.

ग्रामीणों ने दी चेतावनी

घटना की जानकारी मिलने पर जिला परिषद प्रतिनिधि मनोज मंडल भी विद्यालय पहुंचे और सभी ग्रामीणों की बातें सुनीं. उन्होंने आश्वासन दिया कि शिक्षा विभाग से संपर्क कर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel