कटिहार एसपी वैभव शर्मा का तबादला कर दिया गया है. शिखर चौधरी कटिहार के नये एसपी बनाये गये हैं. बिहार सरकार, गृह विभाग, आरक्षी शाखा ने अधिसूचना जारी किया है. भारतीय पुलिस सेवा में पदस्थापित नौ पदाधिकारी का स्थानांतरण किया गया है. कटिहार एसपी वैभव शर्मा को अनुसंधान नियंत्रण कक्ष अपराध अनुसंधान विभाग पटना स्थानांतरित किया गया है. जबकि उनके स्थान पर शिखर कुमार चौधरी को पद स्थापित किया गया है. वे सारण ग्रामीण में पुलिस अधीक्षक के रूप में पदस्थापित थे. वर्ष 2020 में भारतीय पुलिस सेवा में चयनित हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है