कटिहार बिहार बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वाधान में खगड़िया के चित्रगुप्त नगर इनडोर हॉल में चल रहे बिहार राज्य जूनियर अंडर-19 बैडमिंटन टूर्नामेंट के गर्ल्स सिंगल के सेमीफाइनल में कटिहार की वैभवी सिंह ने पटना की श्रीजा को सीधे सीटों 21–19, 21–16 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. इसी महीने 21 जुलाई को कटिहार में सम्पन्न बिहार सीनियर टूर्नामेंट में वैभवी ने महिलाओं के सिंगल का खिताब जीत कर इतिहास रचा था. कटिहार की दूसरी प्रतिभागी सौम्या भारती ने भोजपुर की कुमारी भावना को 21-18, 21-15 से सीधे सेटों में हराकर दूसरी बार अंडर 19 गर्ल्स के फाइनल में जगह बनायी है. इससे पहले इसी साल फरवरी में भागलपुर में आयोजित जूनियर राज्य चैंपियनशिप में कटिहार की दोनों लड़कियों ने फाइनल खेला था. जिसमें वैभवी विजयी रही थी. कल 11 बजे से टूर्नामेंट के सभी फाइनल्स खेले जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है