मनिहारी मनिहारी गंगा घाट पर नगर मुख्य पार्षद राजेश कुमार उर्फ लाखो यादव के निजी कोष से निशुल्क कांवरिया सेवा शिविर चलाया जा रहा है. सावन के प्रथम रविवार से शिविर चालू किया गया है. दूसरी सोमवार को शिविर में खीर व फल दिया गया. नगर मुख्य पार्षद लाखो यादव ने कांवरियों को अंगवस्त्र देकर स्वागत किया. खीर, फल व हलुआ दिए. आजमनगर से हजारों बजरंगी कांवरिया बम पहुंचे थे. इसके अलावा रविवार देर शाम से ही श्रद्धालु गंगा घाट पहुंच रहे थे. कांवरिया समेत श्रद्धालुओं ने नगर मुख्य पार्षद लाखो यादव को धन्यवाद दिया. कहा कि नगर मुख्य पार्षद का सराहनीय कार्य है. कांवरिया को सेवा दे रहे है. नगर मुख्य पार्षद ने कहा कि प्रत्येक सावन माह में कांवरिया शिविर लगाया जाता है. रक्षाबंधन तक यह सेवा शिविर चलेगा. यहां ठहरने की व्यवस्था की गयी है. पानी, चाय, फल कांवरियों को दिया जा रहा है. मौके पर नगर पार्षद ओम गुप्ता, गुलाब चौधरी, सहदेव यादव, तोफेज, गजेन्द्र यादव, कुन्दन यादव, सरोज यादव, संजय सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है